- अंडर-12 बालक वर्ग में खेला गया हॉकी मैच
मेरठ। रविवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर अंडर-12 बालक हॉकी मैच का आयोजन किया गया। हाॅकी कोच जोगिंदर सिंह ने बताया कि बेहद रोमांचक मैच में विजन जूनियर एकैडमी ने लिटिल स्टार को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। विजन जूनिय की ओर से 10वें मिनट में आयुष गोयल, 22वें मिनट में विकास राजपूत व 35वें मिनट में मयंक प्रजापति गोल दागे। जबकि लिटिल स्टार की ओर से नितकर्ष व नवनीत ने गोल किए। कोच जोगिंदर सिंह ने मैच के दौरान बच्चों की फिटनेस व हुनर को परखा। बताते चलें लखनऊ स्टेडियम में 14 वर्षीय स्टेट हॉकी चैंपियनशिप अक्टूबर माह में आयोजित होनी है जिसके लिए नए खिलाड़ियों को भी टीम के लिए तैयार किया जा रहा है। मैच में निर्णयक की भूमिका कौशल चैधरी व आकाश चैहान ने निभाई। जबकि इसी ग्रुप वर्ग का मैच सोमवार को भी खेला जाएगा।


