0 1 min 3 mths

मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में मंगलवार को 5 दिवसीय हनुमंत कथा का शुभारंभ हो गया है। बागेश्वर धाम के मुख्य आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कया की शुरुआत श्री राम जय जय राम आरती से की। उनके साथ भक्तों ने भी आरती गाई। आरती के बाद पूरे पंडाल में जय जय राम की जयकार सुनाई दी। वहीं, कथा सुनने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार जैसे प्रदेशों से भी लोग पहुंचे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वेस्ट यूपी में यह पहली कथा है और इसमें करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कया में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरठ से ही 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई। हमारा सौभाग्य है कि मेरठ आने का मौका मिला। 5 दिनों तक कया में सबको हम शिव बनाकर जाएंगे। आज की कया का सूत्र है, मस्त रहो। व्यस्त रहो, मस्त रहो। जो मस्त रहता है, उसके पास सब होता है। आगे कहा कि जीवन में संगत का बहुत असर पड़ता है, जैसी संगत में रहोगे, वैसा ही आपका चरित्र होगा। हनुमान जी की संगत में रहो। हनुमान जी की संगत से विभीषण को श्री राम मिले, सुग्रीव को श्री राम मिले। ऐसे में हनुमान जी की संगत में रहोगे तो श्रीराम मिलेंगे। जो हनुमान जी की भक्ति करेगा, वह तोड़‌ने का काम नहीं करेगा। वह सबको जोड़ने का काम करेगा। हनुमान जी ने विभीषण को राम से जोड़ा, जानकी माता का थोड़ा सा बिखराव हो गया तो फिर से जोड़ा, सुग्रीव और अंगद जी को जोड़ा। मेरठ वालों को बागेश्वर धाम से जोड़ दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी को बुरा लगे तो हाजमोला की गोली खा लेना। औरंगजेब तोड़ने वाला है। हनुमान जी के भक्त तो जोड़ने वाले हैं। तोड़ने वाले वह है जो फूट चाहते है और जोड़ने वाले वह है जो हनुमान जी को चाहते है। बता दें कि 25 से 29 मार्च तक 5 दिन चलने वाली कया में करीब 15 लाख श्रद्वालुओं के आने का अनुमान है। यहां रुद्रावतार हनुमान के चरित्र, उनकी जीवन लीलाओं के प्रसंग सुनाए जाएंगे। हर दिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कथा सुनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news