

सरधना पुलिस और स्वाट टीम ने फर्जी एमबीबीएस और बीएएमएस की डिग्री बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरधना के भटवाड़ा मोहल्ला निवासी अर्पित जैन ने गुरुवार को याना सरधना में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि आरोपियों ने उनकी भतीजी को रोमानिया में एमबीबीएस कराने के नाम पर 5.80 लाख रुपये ठग लिए है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों बिलाल पुत्र शमशाद और सूरज प्रकाश पुत्र डॉ. डल्लन को गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद निवासी आरोपी सूरज प्रकाश के पास से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की फर्जी एमबीबीएस डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अंक तालिका बरामद हुई है, जोकि अयाज नफीस के नाम पर बनाए गए थे। जौनपुर निवासी दूसरा आरोपी बिलाल ब्रजेश कुमार के फर्जी नाम से काम करता था। उसके पास से तीन मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ। जांच में पता चला कि उसके पास देश के 15 विश्वविद्यालयों का डेटा मौजूद था। यह गिरोह अपनी वेबसाइट के जरिए नए शिकार को फंसाते थे और हर फर्जी डिग्री के लिए 10-15 लाख रुपये वसूलता था।