

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में मंगलवार रात 15 मंजिला एक आवासीय इमारत की ऊपरी दो मंजिलों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि झूलेलाल चौक पर स्थित रिवरडेल विस्टा इमारत में लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया, ‘‘आग रात करीब 9 बजे 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी और तेज हवाओं के कारण जल्द ही 15वीं मंजिल तक फैल गई।’’
उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। चौधरी ने बताया कि हालांकि आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है।