

मेरठ। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में बीएड/स्पेशल बीएड सत्र 2024-26 के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म गुरुवार से ऑनलाइन हो गए हैं। छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फार्म व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। विलंब शुल्क से फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 19 मार्च से 20 मार्च है। परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है। विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिन छात्रों को फार्म भरने में समस्या आती है वह सीसीएसयू की वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।