

मेरठ में होली से पहले पुलिस ने एक बड़े अवैध शराब रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने चुन्नीलाल के मकान से बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की है।पुलिस को हापुड़ एसओजी से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में 15 पेटी शराब के साथ विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर और बोतलों के कैप बरामद किए गए। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।