

मेरठ। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मेरठ के सराफा बाजार में एक नया कारनामा किया। बाजार मैं लाइन डालने आई विभाग की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के केवल ही काट दिए। पूरे बाजार की सड़कों पर झाझा सीसीटीवी कैमरे लगे थे सभी के केवल बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काट डाली थी जिसे सर्राफा व्यापारी अब परेशान है और उनमें इस बात को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है। मेरठ बुलियन ट्रेडस एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया एशिया के प्रसिद्ध सराफा मार्केट में आए दिन में होने वाली घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन के निर्देश पर पूरे सराफा मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इन कैमरा और कैमरा को बंधन नुकसान न पहुंच सके इसके लिए इन कैमरे में अच्छी क्वालिटी केवल का प्रयोग किया गया था। जो आसानी से नहीं मिलती और इसकी कीमत भी बहुत होती है। बिजली विभाग के अभियंता टाउन हॉल के निर्देश में सराफा बाजार में विद्युत तार बदलने का कार्य किया गया। जिसमें तार बदलने के दौरान कर्मचारियों ने लगे सीसीटीवी कैमरे की वायर ही काट डाली। जिसको लेकर सराफा में पानी विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की है कि जल्द से जल्द सराफा बाजार की सीसीटीवी कैमरा चालू कराया जाए।