0 1 min 4 mths

जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि दोनों हादसे बुधवार रात वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के सरोखनपुर अंडरपास पर एक-दूसरे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुए। बदलापुर की उपजिलाधिकारी योगिता सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल) में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है।सिंह ने बताया कि झारखंड के रहने वाले ये लोग एसयूवी से वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के एक घंटे बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक ‘डबल डेकर’ बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।मृतकों में बस चालक, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। उसने बताया कि इस हादसे में बस सवार 27 यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।दिल्ली के रहने वाले ये लोग चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद बस से अयोध्या जा रहे थे। बदलापुर की क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और प्रशासन सबके समुचित इलाज का प्रबंध कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news