मेरठ। रोशनी और खुशियों के त्यौहार दिवाली पर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग जब अपनों का इंतजार कर रहे थे तो ऐसे में समाजसेवी राज गुर्जर अपनी टीम के साथ दिवाली मनाने आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में रहने वाली सोलह बुजुर्ग महिलाओं व बारह पुरूषों को मिठाई देकर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की।
समाजसेवी राज गुर्जर बुधवार को अपने साथियों मेदांश गुर्जर, अभिषेक गुर्जर व विपिन गुर्जर समेत अन्य लोगों के साथ गंगानगर आईआईएमटी विवि के सामने स्थित दादा-दादी निवास आश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां दिवाली के मौके पर अपनों का इंतजार करते बुजुर्गो से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया और उन्हें मिठाई बांटी। इस दौरान आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। राज गुर्जर हमेशा इस तरह के समाजसेवा से जुड़े काम करते रहते है, उनका मानना है किसी को भी खुशियां देकर उन्हें काफी अच्छा लगता है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

