

परतापुर बाईपास स्थित दीवान वीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, सशस्त्र बल रक्त आधान बैंक सेंटर दिल्ली एवं सैन्य अस्पताल मेरठ कैंट के सहयोग से भारतीय सशस्त्र बल सेना के लिए छात्रों, शिक्षकों और स्टॉफ के लिए एक स्वैचधिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्रिगेडियर निखिल देशपाण्डे, डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सब-एरिया और ब्रिगेडियर विक्रम पात्रा कमांडेंट सैन्य अस्प्ताल, मेरठ कैंट, मेजर जनरल पंकज कौशिक (वेटरन), संस्थान के चेयरमै विवेक दीवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ. नरेश गोयल, संस्थान की सलाहकार डॉ. श्रुति अरोड़ा, संस्थान के निदेशकगण डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ. शिल्पी बंसल, डॉ. शुचि शर्मा, डॉ. विन्की शर्मा, डॉ. साहिल गुलाटी, डॉ. मुनेन्द्र कुमार, डॉ. श्वेता शर्मा आदि ने किया। शिविर में संस्थान के सभी विभागों के शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ द्वारा करीब 200 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर देशपाण्डे ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि युवा छात्रगण रक्तदान को लेकर उत्साहित और जागरूक है। ब्रिगेडियर विक्रम पात्रा ने कहा कि रक्तदान करके हम समाजसेवा करते है और यह सभी धर्मो में भी बहुत पुण्य का कार्य है। मेजर जनरल पंकज कौशिक ने कहा कि सभी नागरिकों को प्रति 6 माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ. नरेश गोयल ने ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे और ब्रिगेडियर विक्रम पात्रा का इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।