

मेरठ के कंकरखेड़ा में कैंट स्टेशन के पास धार्मिक स्थल पर हिंदू संगठन के लोगों ने बुलडोजर चलाने की मांग की है। जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। सूचना पर सदर थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी मामले की जांच में लग गए हैं। सदर थाना क्षेत्र के कैंट स्टेशन पर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हंगामा करते हुए कैंट स्टेशन के पास एक धार्मिक स्थल के बाहर बैठ गए।