0 1 min 4 mths

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली के अवसर पर कहा कि सनातन धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा किसी भी देश और धर्म में नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत त्योहारों के माध्यम से आगे बढ़ता है। गोरखपुर में पारंपरिक “नरसिंह शोभायात्रा” को संबोधित करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि होली एकता के माध्यम से “अखंड” देश को बनाए रखने का संदेश देती है। उन्होंने जोर देकर कहा, “‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना पूरी होगी।” उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश, जाति, धर्म में सनातन धर्म जैसी समृद्ध त्योहारों की परंपरा नहीं है। सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है। त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “आपने देखा है कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों ने प्रयागराज में महाकुंभ के माध्यम से सनातन धर्म के साथ-साथ भारत की क्षमता (‘समर्थ’) को देखा है। संगम में हुए विशाल स्नान अनुष्ठान में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एकत्रित हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया। जाति या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया।” जुलूस से पहले आदित्यनाथ होली मनाने के लिए साधुओं के साथ जमीन पर बैठे नजर आए। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों पर फूल भी बरसाए।होली के पावन महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने की शुरुआत की। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिकोत्सव की शुरुआत शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news