

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रहे हॉकी लीग प्रतियोगिता में मंगलवार दो मैच खेले गए , प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया दिन का पहला मुकाबला क्लासिक एलेवन एवं लिटिल स्टार टीम संग खेला गया रोमांचक खेले गए मैच में क्लासिक एलेवन टीम ने लिटिल स्टार टीम को 3-1 से पराजित किया । क्लासिक एलेवन टीम की ओर से दीपांशु, सक्षम गौतम, उदय भारद्वाज ने अपनी टीम के लिए एक -एक गोल किए । जबकि लिटिल स्टार टीम की ओर से दीपक कुमार ने अपनी टीम के लिए गोल किया। वहीं प्रतियोगिता का दूसरा अन्य मुकाबले मॉडर्न एकेडमी एवं रोजमेरी टीम संग खेला गया। यह मैच मॉडर्न एकेडमी टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की मॉडर्न एकेडमी टीम की ओर से तनिष्क व वंश ने अपनी टीम के लिए गोल किए। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल कल 3:30 बजे एवं फाइनल मैच बृहस्पतिवार दोपहर 12:00 बजे खेला जाएगा। जिसका पुरस्कार वितरण सीओ सदर के द्वारा किया जाएगा।