

मेरठ: अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने आज सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर संत गाडगे महाराज जी की जयंती मनाई गई जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार के निर्देशानुसार जिला महासचिव बलीचंद पाल के संचालन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाडगे जी का जन्म महाराष्ट्र में 23 फरवरी 1876 को हुआ था। सामाजिक सदभावना के प्रतीक संत गाडगे जी समाज सुधारक, स्वच्छता, शिक्षा व सेवाभाव के प्रति समर्पित थे उन्होंने समाज में समरस व स्वच्छ समाज की दिशा में कार्य किया उनकी मृत्यु 20 दिसंबर 1956 को हुई। कार्यक्रम में अलका पटेल, दीपा लोधी, बलीचंद पाल, फौलाद कुरेशी,यामीन खान, पंकज वर्मा, चतरसेन, बिट्टू, बबीता, निखिल आदि उपस्थित रहे।