

सरधना विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने गुरुवार को सरधना में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एमडीए की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर निमार्णाधीन अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया, जिससे क्षेत्र के कॉलोनाइजरों और प्लॉट खरीदने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। एमडीए के अधिकारियों के अनुसार, यह कॉलोनी बिना जरूरी अनुमति और नक्शा पास कराए बिना विकसित की जा रही थी। टीम का नेतृत्व कर रहे एमडीए के अवर अभियंता (जेई) पवन शर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान पहले से ही चलाया जा रहा है और लोगों को कई बार चेतावनी भी दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना नक्शा पास कराए किसी भी प्रकार का निर्माण गैरकानूनी है, और यदि ऐसा पाया जाता है, तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जब एमडीए की टीम ने कार्रवाईशुरू की, तो अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के ही उनके यहाँ तोड़ फोड़ की जा रही है। हालांकि, एमडीए अधिकारियों का कहना है कि पहले से ही सार्वजनिक रूप से इस बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। इस कार्रवाई के दौरान एमडीए की टीम ने तहसील रोड पर स्थित गंग नहर के निकट दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। एमडीए की इस सख्ती से न केवल कॉलोनाइजरों बल्कि वहां जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों में भी हड़कंप मच गया है। अवर अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि एमडीए की ओर से लगातारचेतावनी दी जा रही है कि कोई भी अवैध निर्माण न करें। उन्होंने कहा, रहम लोगों को स्पीकर और अन्य माध्यमों से जागरूक कर रहे हैं कि बिना नक्शा पास कराए कोई भी कॉलोनी विकसित न करें। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो एमडीए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। एमडीए अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे प्लॉट खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह अधिकृत कॉलोनी में ही खरीदारी कर रहे हैं। अगर कोई अनधिकृत कॉलोनी में प्लॉट खरीदता है, तो उसे भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विकास प्राधिकरण की यह कार्रवाई दशार्ती है कि सरकार अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए अब पूरी तरह सख्त हो गई है। इस अभियान से क्षेत्र के कॉलोनाइजरों और अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप है, लेकिन साथ ही आम जनता के लिए भी यह एक चेतावनी है कि वे बिना उचित जांच-पड़ताल के किसी अवैध कॉलोनी में निवेश न करें।