- चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत
- बास्केटबॉल बालिका वर्ग का चैंपियन बना आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
- मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी इंजीनियर कॉलेज में दो दिवसीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 का शुक्रवार शाम को भव्य समापन हुआ। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस वर्ष आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विवि उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मेरठ जोन को जोनल सेंटर के रूप में चुना गया। एकेटीयू से संबद्ध लगभग 20 कॉलेजों के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज और बास्केटबॉल समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। शाम को कॉलेज के सभागार में आयोजित समापन समारोह में आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता और आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ धीरेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कॉलेज में आए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट में खिलाड़ियों ने कड़े परिश्रम और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुलाधिपति ने जीतने वालों के साथ हारने वाले को भी बधाई देते हुए कहा की खेल हमें त्याग करना सिखाते हैं और आप सभी त्याग करना और मुस्कुरा कर हार स्वीकार करना जानते हैं। चेयरमैन ने कहा कि आज खेलों में भी करियर निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ी अधिक मेडल ला रहे हैं तो विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद राशि व सुविधाओं का स्तर भी काफी बढ़ा है। आज खेल जगत में भी भारतीय खिलाड़ी परचम लहरा रहे हैं। खेल पर ध्यान केंद्रित रख कर प्रयास करने वाले के लिए अवसरों की कमी नहीं है। निदेशक डॉ धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं 20 कॉलेजों के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी छात्र मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बिजनौर, बागपत, अमरोहा, सम्भल और शामली जैसे जिलों से रहे। इनमें आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 65 विद्यार्थियों ने भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एकेटीयू आर्ब्जवर प्रो एसएस घोष की निगरानी में स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन संपन्न हुआ। मंच संचालन पारूमिता घोष व शिखा दुबे ने किया। कार्यक्रम आयोजन में कुलसचिव अमित सिंह, निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार, डीन डॉ वीएस पटियाल, डीन एक्टिवीटिज् डॉ लखविन्दर सिंह, डॉ सुगंधा श्रोतिया, एकेटीयू गेम्स कोर्डिनेटर नदीम अली तथा मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।



