

आने वाली 28 फरवरी को अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाऊस और सोहा फिल्म प्रोडक्शन हाऊस मिलकर अपना हिंदी बॉलीवुड गीत आंखों का तिल रिलीज़ करेंगे। इस गीत के मुख्य कलाकार श्वेता सिंह श्रेया और आदित्य चौधरी जी हैं।और यह गीत श्वेता सिंह श्रेया और सतीश शर्मा जी ने गाया है।जिसमें म्यूजिक बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर श्याम पुरबिया जी का है।और यह गीत गायक लेखक कंपोजर राहुल पासी जी ने लिखा और कंपोज किया है।इस गीत का निर्देशन द लेजेंड्स आर एम एस राहुल पासी मनीष सिंह मनि और शिवा सीड ने किया है, असिस्टेंट डायरेक्टर गुरमीत दीवान व शैलेश सेम ने कियाऔर इस गीत का प्रोडक्शन अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ओर सोहा फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने किया है। इस गीत का लाइन प्रोडक्शन लियाकत अली शेख जी ने किया है। और इस गीत को राहुल पासी और लियाकत अली शेख जी ने प्रोड्यूस किया है। और एग्जीक्यूट प्रोड्यूसर विराट सहारनपुरिया जी रहे।और कोरियोग्राफी राधिका ,सनी कुमार,टीम मैनेजमेंट टिंकू वैद, सिनेमेटोग्राफी संदीप बिष्ट जी ने की। मेक अप व कास्टिंग शौर्य अरोड़ा ने किया है।सोहा फिल्म और अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन जल्दी ही सिनेमा के लिए मूवी बनाने जा रहे हैं।जल्दी ही एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस मूवी का नाम अनाउंस किया जाएगा।जिसमें इच्छुक कलाकार ऑडिशन देकर काम करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।