मेरठ। स्टार स्टूडियो 18 की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर बुधवार को मेरठ में लॉन्च हुआ। फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार अपने बाकी साथी कलाकारों अरशद वारसी व सौरभ शुक्ला के साथ शॉप्रिक्स मॉल पहुंचें। फिल्म में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली मिश्रा व अरशद वारसी मेरठ के जॉली त्यागी की भूमिका में हैं। सौरभ शुक्ला इसमें जज की भूमिका निभा रहे हैं। जाॅली एलएलबी 3 का कुल चार मिनट का ट्रेलर दिखाया गया।
फिल्म में पहली बार एक ही अदालत में आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार जॉली मिश्रा व अरशद वारसी का जॉली त्यागी के किरदार में। भिड़ंत भी ऐसी होगी कि अदालत का इतिहास बन जाएगा। इसके साथ ही जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) व ड्रामा को और तड़का लगाने आएंगे हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव। फिल्म जॉली एलएलबी-3 हँसी, मस्ती और वही टेंशन वापस लाती है जिसने इस फ्रेंचाइजी को आइकॉनिक बनाया था। स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और यह भारत व दुनियाभर में 19 सितम्बर को रिलीज होगी।

