

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में कार सवार बदमाशों ने बुधवार को अमरजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि परमजीत गांव के बाहर अपने साथी गुरमुख के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच कार में आए 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे अमरजीत की मौके पर मौत हो गई, जबकि गुरमुख गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बताया गया कि परमजीत गांव के ही एक युवक की हत्या के मामले में 18 जनवरी 2024 को जेल गया था और हाल ही में जमानत पर छूटकर आया था। वहीं, परमजीत की पत्नी पायल ने आरोप लगाया है कि गांव का प्रभु सिंह उसके पति से रंजिश रखता था। प्रभु सिंह ने बेटे तीरथ सिंह की हत्या में परमजीत को नामजद कसाना, जिसके बाद परमजीत को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। प्रभु सिंह ने ही शूटरों से उसके पति की हत्या कराई है।