

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक अनोखी चोरी ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। चोरों ने रविवार देर रात एक व्यापारी के घर से 10 लाख रुपए कीमत के करीब 400 कबूतर चोरी कर लिए। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसी के मकान में रखी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया। हाजी कय्यूम, जो पिछले 20 वर्षों से कबूतर पालने का व्यापार कर रहे हैं। रविवार रात चोरों ने बगल के मकान में रखी चहली -बल्ली को सीढ़ी बनाकर छत तक पहुंचे। वहां पाले गए सभी कबूतरों को चुरा लिया। सोमवार सुबह जब कय्यूम अपने कबूतरों को दाना डालने छत पर गए, तो उन्हें एक भी कबूतर नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे