

सरधना थाना क्षेत्र के करनाल हाईवे पर स्थित नानू नहर के पुल पर सोमवार सुबह गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में एक खाली मैजिक वाहन भी ट्रक के नीचे दब गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार सुबह चौधरी चरण सिंह पटरी मार्ग से एक भारत गैस सिलेंडर से भरा ट्रक आ रहा था। इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रहे एक खाली ट्रक ने उसे साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सिलेंडर वाला ट्रक पलट गया और उसकी चपेट में आने से एक खाली मैजिक वाहन भी दब गया। हालांकि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के बाद दूसरा ट्रक मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे की वजह से हाईवे के दोनों तरफ गंगनहर पटरी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही सरधना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।