

बेगमपुल रोड स्थित जीआईसी विद्यालय के पास स्थित दर्जनों खोखों में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग बुझने तक एक दर्जन से खोखे जलकर राख हो चुके थे। व्यापारियों के अनुसार आग से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि अभी तक नुकसान का सटीक आंकलन नहीं किया गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है