

मेरठ शहर काजी जैनुल साजदीन सिद्दीकी का सुबह इंतकाल हो गया था। यह खबर जैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों को पता लगी तो मुस्लिम समाज के लोगों ने शोक प्रकट किया। जैनुल साजदीन सिद्दीकी राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित थे और वह अलीगढ़ की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी रहे हैं। सरकारी के जनाजे की नमाज मेरठ के जामा मस्जिद में पढ़ाई गई जिसके बाद जनाजे को लेकर मेरठ के चिश्ती पहलवान कब्रिस्तान में दफीना किया गया। इस दौरान जमा मस्जिद से लेकर कब्रिस्तान तक जनाजे के साथ मुस्लिम समाज का जन सैलाब सड़कों पर उमड़ा।