

रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर के उपलक्ष में ग्राम धतरा रसूलपुर जनपद सम्भल में निकाली गई शोभायात्रा।ये शोभायात्रा ग्राम की चामुंडा से लेकर बूढ़े वावा के मंदिर पर समापन हुआ।इस अवसर पर प्रधान राजबीर सिंह, शतीस सैनी, करन सिंह सैनी, जीतपेन्दर, सुरेश फोड़ वाले, प्रेमपाल, डालचंद, शतीस चौधरी, महिपाल, संजय मास्टर, राकेश, खेमपाल एवं काफ़ी संख्या में लोग रहे मौजूद। जिला सम्भल से आकिब सैफ़ी की रिपोर्ट