मेरठ। सड़क पर बुलेट मोटरसाइकिल से धमाके की आवाज निकालकर दहशत फैलाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाइक भी जब्त कर ली।
मंगलवार को थाना लालकुर्ती पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर धमाके की आवाज निकालने व स्टंटबाजी करने वाले युवक को धर दबोचा। सड़क पर बाइक के धमाके करने वालों के खिलाफ इन दिनों पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निर्देश पर लालकुर्ती पुलिस व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलेट से पटाखे छोड़ने व स्टंटबाजी करने के साथ लापरवाही से वाहन चलाने वाले अभियुक्त सिद्धार्थ पुत्र जितेन्द्र उर्फ बबलू उम्र 21 निवासी मोदीपुरम को जीरो माइल चैराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल जिससे धमाके की आवाज निकाली जा रही थी भी बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक यातायात पुलिस विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल यातायात पुलिस कपिल कुमार, कांस्टेबल यातायात पुलिस अमित कुमार, कांस्टेबल थाना लालकुर्ती धीरज निमेष व होमगार्ड यातायात पुलिस जयकुमार शामिल रहे।


