मेरठ। बृहस्पतिवार को गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें जीटीबी ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मेरठ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट पर 163 रन बनाए। जिनमें विपुल 40, तोहिनूर 38 व अरहान ने 37 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अरहान व अजहर ने तीन-तीन और कृष्णा व वीर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए और एक विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से उमंग 41, खुशी 30, अरनव 39 व हम्माद ने 37 रनों का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में अब्बास ने तीन व अरहान ने दो विकेट लिए। कोच अतहर अली ने बताया कि शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर क्रिकेट मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 3 बजे क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव द्वारा किया जाएगा जबकि फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।


