

इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग में मंगलवार को एड ऑन कोर्स भारतीय ज्ञान परम्परा एवं योग प्रणाली कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसका आयोजन डॉ. ममता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. दीपा त्यागी ने भारतीय ज्ञान परम्परा परम्परा की पृष्ठिभूमि के बारे में बताया एवं डॉ. विनीता ने योग एवं मानसिक स्थितियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवानंद ने भारतीय योग में खान-पान, रहन-सहन एवं दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया। डॉ. ममता ने छात्राओं को बताया कि योगा एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और योगा करने से कई
व्यायाम वाइव के धीरज ने योग और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत मिथिलेश तिवारी ने बताया कि कैसे हम अपने शरीर मैं होने वाली अपच, ऐसिडिटी, दवाव, चिन्ता से योगा के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. सपना, डॉ. नीतू, डॉ. निशा एवं कु. सुहाना जावेद आदि का सहयोग रहा।