

नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी एक नवविवाहित जोड़े ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। सूरजकुंड निवासी सुप्रज्ञा ने सोमवार को हर्ष कुमार के साथ शिव मंदिर में प्रेम विवाह किया था। मंगलवार को दोनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें सुप्रज्ञा ने बताया कि विवाह की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार वाले उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। उसने आरोप लगाया कि परिवार वाले किसी भी समय ऑनर किलिंग कर सकते हैं। पीड़िता ने यह भी आशंका जताई कि उसके परिवार वाले उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा सकते हैं। वहीं, एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हए जोडे को सरक्षा का आश्वासन दिया है।