

मेरठ। चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी पत्नी मुस्कान मेरठ जेल में बंद है। आरोपी मुस्कान प्रेग्नेंट है। आज मेडिकल परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई है। उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये जानकारी मेरठ के सीएमओ ने मीडिया को दी है। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब जाच की दिशा बदल सकती है। दरअसल सौरभ राजपूत की तीन मार्च की रात उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। याहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की हत्या की और सौरभ के शत के टुकड़े कर एक नीले ड्रम में भर दिया और ऊपर से उसको सीमेंट से पैक कर दिया था। इस मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। अधिकारियों के मुताबिक जेल में बंद महिला बंदियों का चेकअप किया जाता है। मुस्कान प्रेगनेंसी टेस्ट किया है। उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। नशे के लक्षण भी समाप्त हो गए हैं। मेरठ जेल में ही गाइनेकोलॉजिस्ट ने प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया है। महिला डॉक्टर जैसी भी कहेंगी उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।