0 1 min 3 mths

हापुड़ रोड स्थित नूरजहां पैलेस में रविवार को 51वें सैफी स्थापना दिवस के मौके पर सर्वसमाज का ईद मिलन समारोह एवं स‌द्भावना सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसमाज के जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लेते हुए तय किया कि समाज में बुराइयों को दूर कर भाईचारा मजबूत किया जाएगा तथा समाज में फैली हुई कुरुतियों को दूर किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा पर जोर दिया जाएगा और शादियों में अनाप-शनाप खर्चे पर रोक भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में होनहार बच्चों को शील्ड देकर एवं सभी समाज के जिम्मेदार लोगों को पगड़ी पहनाक स्वागत किया गया। दस दौरान पूर्व मंत्री शकील भारती सैफी मंजर सैफी बसपा के मंडल प्रभारी शाहजहां सैफी, चौधरी इलियास, बुंदू खां अंसारी, परविंदर सिंह ईशू, निजाम मलिक, फुरकान अलवी, सत्तार कुरैशी, हाजी जावेद, डॉ. जर्रार सिद्दीकी, कारी शफीकुर्रहमान कासमी, अफ्फान कासमी, कय्यूम सैफी, दिलशाद सैफी, फिरोज सैफी, युनूस सैफी, दानिश सैफी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news