

मेरठ के हस्तिनापुर में हुए परमजीत हत्याकांड थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर में बुधवार को गांव के समीप स्थित एक दुकान में बैठे तो लोगों पर आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने गोली बरसा दी थी। जिसमें परमजीत (35) की मौत हो गई थी। गुरुवार को परिजन थाने के समीप मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए उनका आरोप था कि पुलिस ने शव को दूसरे रास्ते से गांव पहुंचा दिया।