0 1 min 2 weeks

परतापुर याना क्षेत्र के बिजली बंबा रोड पर बीती 24 फरवरी को इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारी जितेंद्र कुमार पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने शूटर और घटना षड्यंत्र रचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि स्वाट टीम और थाना परतापुर पुलिस ने 2 शूटर निखिल शर्मा पुत्र मनोज व कार्तिक शर्मा शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा और घटना का षडयंत्र रचने वाले बाबर पुत्र इमरान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक विना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। पुलिस जांच में में खुलासा हुआ है कि इंडियन ओवरसीज बैंक सहारनपुर में स्थित मंगल पांडे नगर ब्रांच और घंटाघर ब्रांच के द्वारा जो बैंक लोन निर्गत किए गए थे उनमें अनियमितताएं पाए जाने पर वादी जितेंद्र कुमार और अरविंद चौधरी को चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के ऑफिस के द्वारा ऑडिट कर अनियमितताओं की जांच कराए जाने हेतु नियुक्त किया गया था। जितेंद्र ने लोन की जांच करके इसकी रिपोर्ट इंडियन ओवरसीज बैंक के रीजनल ऑफिस मेरठ और चेन्नई में मुख्यालय को दे दी। परन्तु इंडियन ओवरसीज बैंक घंटाघर जनपद सहारनपुर का ब्रांच मैनेजर मनोज अलग-अलग तरीकों से जांच को प्रभावित करने का काम करता रहा और रिपोर्ट फाइनल हो गई। इस मामले बैंक की ओर से पुलिस में रिपोर्ट कराए जाने हेतु निर्देशित किया। इससे पहले ब्रांच मैनेजर मनोज ने बैंक से लोन प्राप्तकर्ता बाबर पुत्र इमरान, जिसका लोन डिफॉल्टर हो चुका था संपर्क किया गया और मनोज ने बाबर से उसका लोन सेटल करने की बात कहते हुए बैंक अधिकारी जितेंद्र को सबक सिखाने की बात कही। इस काम के लिए बाबर तैयार हो गया और मनोज ने बाबर को हथियार खरीदने के लिए 65000 रूपये भी दिए। इसके बाद बाबर ने अपने दो साथी निखिल शर्मा और और कार्तिक शर्मा उर्फ गोलू को तैयार कर उन्हें हथियार और कुछ पैसे दिए। इसके बाद दोनों ने 24 फरवरी को जितेंद्र की गाड़ी का पीछा किया और बिजली बंबा रोड रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद जितेंद्र की गाड़ी पर ताबड़‌तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद 1 मार्च को जब जितेंद्र सहारनपुर ब्रांच पहुंचा तो फिर उस पर फायरिंग कर हमला किया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news