

भारत विकास परिषद उत्कर्ष शाखा ने भारत विकास वर्ष के अंतिम दिन एक कन्या का सरल सामूहिक विवाह कराया जिसके अंतर्गत तान्या सन्ग सोनू का विवाह संपन्न हुआ इसमें सभी उत्कर्ष शाखा का सहयोग रहा अध्यक्षता राजीव गोयल ने की सचिव प्रवीण सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया कोषाध्यक्ष गौरव और महिला संयोजिका सोनिया कश्यप रही कार्यक्रम के चेयरपर्सन दीपक सिंगल और स्वाति रहे मुख्य अतिथि में नीता अनुराग दुबलिश प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल सचिन सरल माधव मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा राजेश सिंघल रीना सिंगल रितु पवन जितेंद्र मनीष सुनील योगेश रजनी आशुतोष ममता अशोक तनु पारुल मनिका पंकज आदि उपस्थित रहे कन्या कौ उसकी जरूरत का सामान दिया गया कन्या कन्या की विदाई के बाद परिषद के मेंबर्स ने कपल डांस करें साथ में तंबोला खेल और गेम्स भी खेल सभी ने बहुत उत्साह पूर्वक सभा का समापन किया