0 3 mths

भारत विकास परिषद उत्कर्ष शाखा ने भारत विकास वर्ष के अंतिम दिन एक कन्या का सरल सामूहिक विवाह कराया जिसके अंतर्गत तान्या सन्ग सोनू का विवाह संपन्न हुआ इसमें सभी उत्कर्ष शाखा का सहयोग रहा अध्यक्षता राजीव गोयल ने की सचिव प्रवीण सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया कोषाध्यक्ष गौरव और महिला संयोजिका सोनिया कश्यप रही कार्यक्रम के चेयरपर्सन दीपक सिंगल और स्वाति रहे मुख्य अतिथि में नीता अनुराग दुबलिश प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल सचिन सरल माधव मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा राजेश सिंघल रीना सिंगल रितु पवन जितेंद्र मनीष सुनील योगेश रजनी आशुतोष ममता अशोक तनु पारुल मनिका पंकज आदि उपस्थित रहे कन्या कौ उसकी जरूरत का सामान दिया गया कन्या कन्या की विदाई के बाद परिषद के मेंबर्स ने कपल डांस करें साथ में तंबोला खेल और गेम्स भी खेल सभी ने बहुत उत्साह पूर्वक सभा का समापन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news

Friend murdered with a hammer, face badly crushed