0 1 min 3 mths

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासियों ने शनिवार को कमिश्नरी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपते हुए थाना क्षेत्र के चर्च (मिशन) भूमि 960 पर भू-माफिया डेनियल एल्बर्ट द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। इस दौरान फादर युसूफ दास ने बताया कि थाना क्षेत्र के अभिक्रमा बिल्डिंग के सामने व आईजी आवास से पहले चर्च की भूमि पर भू-माफिया डेनियल एल्बर्ट अपने कुछ मुस्लिम साथियों के साथ मिलकर बिना किसी कोर्ट के आदेश के अवैध निर्माण कर रहा था। आगे बताया कि उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो डेनियल एल्बर्ट ने यूसुफ दास के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी थी। हंगामा बढ़ते देखकर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों का बीच-बचाव कराया। शनिवार को ईसाई समाज के दर्जनों लोगों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए एसएसपी को ज्ञापन देकर थाना सिविल लाइन पुलिस से आरोपी भू-माफिया और उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news