0 3 mths

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। चौधरी शमसुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने एडीएम राजस्व एवं वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आबकारी विभाग ने नियमों की अनदेखी करते हुए खैरनगर में पासपोर्ट वाली गली के कॉर्नर पर शराब की दुकान का आवंटन किया है। यह दुकान सेंट यश्वमस चर्च से 250 मीटर और पत्यर वाली मस्जिद से 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, दुकान के नजदीक लेडीज पार्क भी है जहां तीज का पारंपरिक मेला लगता है। व्यापारियों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से महिलाओं का आवागमन प्रभावित होगा और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। चौधरी शमसुद्दीन ने चेतावनी दी कि अगर दुकान का आवंटन किसी अन्य स्थान पर नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से शराब के ठेके का आवंटन तत्काल निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले में किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए आबकारी विभाग जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news