0 3 mths

कौशांबी  जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 11 बजे कौशांबी के थाना चरवा के ग्राम पंसौर निवासी कल्याण (20) और संदीपन घाट थाना के ग्राम बलियावां निवासी पवन (26) मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे।

संदीपन घाट के थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके इलाके के मनोहरगंज मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news