

एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा आदि ने रविवार को ऐतिहासिक प्रांतीयकृत नौचंदी मेले का विधि-विधान के साथ उद्घाटन किया। सबसे पहले नौचंदी मैदान के शहीद गेट स्थित नवचंडी देवी मंदिर में अधिकारियों ने पूजा की। इसके बाद हजरत बाले मियां की दरगाह पर चादरपोशी की गई। तत्पश्चात फीता काटकर तथा कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर मेले का उद्घाटन किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त सौरभगंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारीण एवं समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।