

इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में प्राचार्या प्रो. अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में ऑनलाइन एजुकेशन एंड एलएमएस सेल तथा आईक्यूएसी द्वारा आयोजित 5 दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन दिवस पर मुख्य वक्ता सायमां ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से लाइफ स्किल्स से संबंधित पहलुओं जैसे संघर्ष समाधान को रोले प्लेयिंग, सिमुलेशन एक्सरसाइज के माध्यम से समझाया एवं ग्रुप शेयरिंग के द्वारा कार्यक्रम पर रिव्यू एवं रिफ्लेक्शन छात्राओं से फीडबैक के माध्यम से लिया। अंत में प्राचार्या प्रो. अनीता राठी एवं आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर प्रो. दीप्ति कौशिक ने इंटरएक्टिव सत्र में छात्राओं से लाइफ स्किल्स पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ. स्वर्णा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिमा ठाकुर, ईरम, निशा गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में करीब 80 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।