

रघुनाथ गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में दिनांक 22 मार्च 2025 को तीन दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के संरक्षण में किया गया। कार्यशाला के तीसरे दिन का विषय ” साहित्य में छात्रों के लिए करियर क्षेत्र: अकादमिक, प्रकाशन और अन्य” रहा। कार्यशाला के तीसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में मिस करीना कमर, लेक्चरर,अंग्रेजी विभाग, रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ रही। उन्होंने साहित्य के छात्रों के लिए अकादमिक क्षेत्र से परे करियर में विविध अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न वेबसाइट के बारे में छात्राओं को जानकारी दी जो नौकरी की तलाश में मदद करती हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो ऑनलाइन काम करने के अवसर प्रदान करते हैं और शोध के लिए उपयोगी संसाधनों के बारे में भी बताया।कविता महज कला से कहीं अधिक है। कार्यशाला के दूसरे सत्र में एक साक्षात्कार अभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमे मिस महिमा शर्मा, मिस एनी सैफी तथा मिस करीना कमर ने छात्राओं को बताया कि किसी साक्षात्कार के दौरान स्वयं को प्रभावी ढंग से कैसे प्रस्तुत करें, कठिन प्रश्नों का आत्मविश्वास के साथ कैसे उत्तर दें, और अपने कौशल व योग्यताओं को स्पष्टता के साथ कैसे अभिव्यक्त करें ।एक इंटरएक्टिव मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसमें वास्तविक साक्षात्कार स्थितियों का अभ्यास करने का अवसर प्रदान किया गया, जिससे छात्राओं को व्यवसायिक शिष्टाचार अपनाने ,आत्मविश्वास विकसित करने और विशेषज्ञों से रचनात्मक सुझाव प्राप्त करने में मदद मिलती है जिससे छात्राएं अपने भविष्य के करियर में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके ।प्रो ममता उपाध्याय विभागध्यक्ष व कन्वीनर ने बताया कि प्रतिभागियों की इससे गहरी समझ विकसित होगी कि साहित्य किस तरह दृष्टिकोण को आकार देकर, आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देकर और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करके व्यक्तियों को सशक्त बनाता है। उत्तर उपनिवेशवाद नारीवाद और पारिस्थितिक आलोचना पर चर्चाओं के माध्यम से वे सामाजिक और व्यक्तिगत सशक्तिकरण के साधन के रूप में साहित्य को नेविगेट करने के लिए विश्लेषणात्मक उपकरण प्राप्त करेंगे करियर की तैयारी और कौशल विकास कार्यशाला छात्रों को साहित्य में करियर के रास्ते जिसमें शिक्षा प्रकाशन रचनात्मक लेखन और मीडिया शामिल है के बारे में व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती प्रीति ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एनी सैफी, और करीना कमर का सराहनीय योगदान रहा। प्रतिनिधि छात्राओं में राची, रीना, दीपांशी, अंकिता, तनु तोमर, आशी , खुशी, गीतिका आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।