0 1 min 4 mths

तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पार्टी के मुस्लिम विधायकों की ताकत दिखाने की धमकी देने वाले अपने विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले संबंधित वीडियो क्लिप और अन्य विवरणों की जांच करेगी पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह भाजपा नेता की “घृणास्पद टिप्पणी” की निंदा करती है। अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया था कि अगर अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो तृणमूल के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया जाएगा।m जवाब में कबीर ने अधिकारी को 72 घंटे के अंदर अपने शब्द वापस लेने अन्यथा मुस्लिम विधायकों की ताकत का सामना करने की धमकी दी। भगवानपुर के विधायक कबीर ने कहा, ‘‘अगर वह तृणमूल विधायकों को बाहर निकालने की बात करते हैं, तो हम उन्हें रसगुल्ला नहीं खिलाएंगे। यह झगड़ा उन्होंने ही शुरू किया था, हमने नहीं।’’ तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि पार्टी उस वीडियो फुटेज की जांच कर रही है जिसमें कबीर कथित तौर पर ऐसी टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। घोष ने कहा, ‘‘सभी विवरण एकत्र करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’’ घोष ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पार्टी ऐसी किसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती जो अनुचित हो और संसदीय मर्यादा के विपरीत हो। विधायक दल 17 मई को इस मुद्दे पर फैसला करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news