0 1 min 4 mths

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बृहस्पतिवार को ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की कोयला खदान ढहने से एक सहायक प्रबंधक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने अस्पताल से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोयला खदान के ढहने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।

जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हादसा खदान के अंदर लगभग चार किलोमीटर नीचे हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों कर्मचारियों की खदान के अंदर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में सहायक प्रबंधक गोविंद कोसरिया (37), माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान (46) और ओवरमैनरामदेव पंडोले (49) शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीएल अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को तुरंत जीवन बीमा योजना के तहत सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।

मृतकों में दो स्थानीय निवासी थे, जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था। अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2025-03-14-at-13.44.42_6c3b8d09.jpg