

मेरठ में सत्ताधारी नेताओं ने प्रोटोकॉल बताकर, व्यापारियों ने जान पर खतरे का हवाला देकर गनर ले रखे थे। खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर एसएसपी ने उनके गनर हटा दिए। जनपद के 20 से ज्यादा रसूखदारों की हनक छीन गई है। एसएसपी ने उनकी सुरक्षा के लिए मुहैया कराए गए सरकारी गनर (सुरक्षाकर्मी) वापस बुला लिए। इससे रसूखदारों में खलबली मची है। अपनी जानमाल, तो कोई शान-शौकत का हवाला देकर सुरक्षा वापस दिलाने के लिए सिफारिश लगवा रहे हैं। बताया गया है कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा हटाई गई है। हालांकि, अभी भी जनपद में 98 लोगों को सुरक्षा मिली हुई है।