

मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला और मेरठ में सरधना के कालिंदी गांव में दलित दूल्हे और बारातियों पर हमले के विरोध में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दलितों पर हो रहे अत्याचार और उनकी आवाज दबाने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उच्च जाति के लोगों पर दलित बारात पर हमला करके उनके साथ लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की भी मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्र. उपाध्यक्ष पितांबर प्रजापति, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य ब्रजमोहन, मंडल प्रभारी अमित गुर्जर, मंडल संयोजक भीम सिंह, प. प्रभारी भीम आर्मी छात्रसभा शान मौहम्मद, जिलाध्यक्ष असपा एड. चरण सिंह, जिलाध्यक्ष भीम आर्मी बिजेन्द्र सूद, महानगर अध्यक्ष अनस कुरैशी, महानगर प्रभारी हाजी नौशाद, अजित डिग्गी, फहीम अब्बासी, सोरभ गौतम, सागर लिसाड़ी आदि शामिल रहे।