

सरधना बार एसोसिएशन सरधना के वर्ष 2025-26के चुनाव का बिगुल बज गया है’ आज 24 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी’ वरिष्ठ अधिवक्ता व एल्डर कमेटी के सदस्य सत्यवीर सिंह चांदना एडवोकेट को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। साथ जितेंद्र पांचाल एडवोकेट व रविंद्र सिंह एडवोकेट को चुनाव सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है ‘ नामांकन कल 25 फरवरी उबजे तक ही होगा, उसके बाद 27 फरवरी को नाम वापसी की औपचारिकता होगी’ मतदान 5 मार्च को होगा’ नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही अधिवताओ में हलचल शुरू हो गई’ संभावित प्रत्याशी जोड़ तोड़ में लग गए है’ अबकी बार सरधना बार एसोसिएशन का चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है’