

महाकुंभ की दिव्य धरती पर, परमार्थ निकेतन शिविर प्रयागराज में पहूंची, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ, पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी व साध्वी भगवती सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद किया वितरित, श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से किया प्रसाद ग्रहण । महाकुम्भ की धरती सेवा और समर्पण की धरती है, जहां पहुंच कर संगम में स्नान करने वाले भक्तों का जीवन धन्य हो रहा है, और उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिल रहा है ,अमृत की इस धारा में स्नान करने वाले श्रद्धालु बहुत सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें यह मौका मिला ,इस धरती के कण-कण में भगवान बसे हैं,