0 1 min 4 mths

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के आर जी पी जी इनोवेशन कॉउंसिल के तत्वाधान में आई आई सी कैलेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत छात्राओं के लिये एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया जिसमें कॉमर्स व केमिस्ट्री विभाग की 68 छात्राओं को शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा प्रायोजित एक्सपोज़र विजिट में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के आरम्भ में ए आई सी टी एप्रूव्ड आइडिया लैब में थ्री डी प्रिंटर, लेज़र मशीन का डेमोंस्ट्रेशन कराया गया साथ ही साथ ही मॉलेक्युलर बायोलॉजी लैब, नैनोमेडिसिन लैब व रुद्राक्ष रिसर्च सेंटर का भ्रमण किया मूट कोर्ट, सेंट्रल पुस्तकालय व बी स्कूल का भ्रमण कराया गया साथ ही छात्राओं को साइंस व कॉमर्स विषय में करियर सम्बंधी जानकारी दी गयी l छात्राओं को रोचक जानकारी मिली और ज्ञान वर्धन हुआ। इस भ्रमण को लेकर छात्राओं में विशेष उत्साह दिखा और कौशल विकास, नवाचार और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने को बल मिला। इस भ्रमण का आयोजन इनोवेशन सेल की अध्यक्ष प्रो दीक्षा यजुर्वेदी और समन्वयक डॉ उपासना चौधरी द्वारा किया गया। भ्रमण के सफल आयोजन मेंकॉमर्स विभाग की शिक्षिकाएं मिस अम्बिका सबरवाल, मिस हिमानी व मिस गीतिका का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news