

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर श्रीलंका के एक नागरिक के पास से 2.12 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईडी ने बताया कि श्रीलंकाई नागरिक कथित तौर पर विदेशी मुद्रा बेंगलुरु हवाई अड्डे से कोलंबो लेकर जा रहा था।संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से कथित तस्करी की घटना के बारे में जानकारी मिली। सीआईएसएफ के कर्मियों को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरोपी की सुरक्षा जांच करने पर उसके पास इन मुद्राओं के बारे में पता चला था।
ईडी के अनुसार, विमलराज थुरैसिंगम नामक श्रीलंकाई नागरिक के पास से विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। इसने बताया कि उसके साथ थिलीपन जयंतीकुमार नामक एक अन्य श्रीलंकाई और एक भारतीय वीरा कुमार भी था।