

मेरठ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का अगले रविवार तक गठन कर दिया जाएगा। पत्रकारों ने मीडिया सेंटर की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही मीडिया सेंटर की बिल्डिंग का मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।
रविवार को मेरठ के प्रेस क्लब में पत्रकारों की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले रविवार तक मेरठ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा इस कार्यकारिणी में 11 सदस्य होंग। धारा न्यूज समाचार पत्र के सम्पादक वीरेन्द्र यादव द्वारा मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया था जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी को पत्र लिख शीघ्र ही मेरठ प्रेषु क्लब की जो भी बिल्डिंग टूटी हुई है उसे मरम्मत करने के आदेश दिए हैं जिस पर मेरठ के जिलाधिकारी ने तीन सदस्य समिति का गठन कर बजट पास कराया है और शीघ्र ही यहां पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा बैठक में मीडिया सेंटर की दयनीय हालत पर भी चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में इंद्र मोहन आहूजा युवा रिपोर्टर, रवि बिश्नोई केसर खुशबू, दिनेश चन्द्रा नेशन 27, मुकेश गोयल, विकास त्यागीयूरेशिया, संजीव शर्मा धारा न्यूज, लविंद्र भूषण लविंद्र टाइम्स, बीके शर्मा वैभव टाइम्स, नरेंद्र शर्मा अपराध क्यों, अतुल माहेश्वरी आज का बुलेटिनऋ हशमे आलम जन माध्यम, बीके गुप्ता अग्रिम टाइम्स, लोकेश कुमार मवाना टाइम्स, राजेंद्र प्रताप चौहान, जाहिदा खान रुस्तम ए खबर, रीदा खान जय भारत दर्शन, पूजा रावत पब्लिक जजमेंट, युसूफ खान मुंसिफ टीवी शाह फिरोज पुलिस मानिटरऋ, नवीन मिश्रा स्मार्ट विजन, आसिफ वारसी वारसी न्यूज टुडे अक्षांश भारद्वाज गुणवानी, तरुण आहूजा, नौशाद सैफी, मोद्र सुल्तान, शकील जिया, एस आर अली यू पी टाइम्स, संदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।
मेरठ के पत्रकारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा मंगल पांडे नगर स्थित मोडिया सेंटर बनाया गया है। जनवरी 2008 में मेरठ प्रेस क्लब नाम की संस्था को यह भवन अस्थाई रूप से अपना कार्य करने के लिए दिया गया था। 13 अप्रैल 2008 को मेरठ प्रेस क्लब के चुनाव हुए और संस्था के सदस्य पत्रकारों द्वारा 15 सदस्य कार्य
चुनी गई। जिसका कार्यकाल 2 वर्ष का था। 2010 में चुनी हुई कार्यकारिणी हो गई, लेकिन सदस्यता का निर्धारण न होने के कारण अगले चुनाव नहीं हो सक।।