

मेरठ, शिव सेना नेता स्व. धर्मदत्त शमी “धर्मा की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर छीपी टैंक स्थित शिव सेना कार्यालय पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर धर्मा को याद किया गया। धर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने सभा का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेरठ में राजनैतिक रूप से शिव सेना की अलख जलाने का कार्य धर्मा द्वारा ही किया गया था। प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने धर्मा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए कहा कि धर्मा ने हिन्दुत्व के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन दिया। बाला साहेब ठाकरे के हिन्दुत्व से प्रभावित हो धर्मा ने शिव सेना में प्रवेश किया और अपने कठोर परिश्रम से मेरठ मंडल सहित आस-पास के मंडलों में में भी शिव सेना को मजबूती देने का कार्य किया। धर्मा क्रिया की प्रतिक्रिया में विश्वास करते थे उनका मानना था कि यदि क्रिया स्वरूप तुम पर कोई हमला करता है तो तुम्हे प्रतिक्रिया स्वरूप उसी को भाषा में वैसा ही जवाब देना चाहिये। सभी उपस्थित शिव सेना पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि. दी। श्रदांजलि देने वालो में प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, मुकेश शर्मा ,पंकज गुप्ता, रजत सिंह, बोस सिद्धार्थ, मोहन देव, मनमोहन शर्मा, अहसान कुरेशी शाने आलम, अमरजीत बाल्मीकि, अजीत सिंह, आकाश, मदन पाल गौतम, पूजा सिंघल , शन्नो, इरम, शन्नो, किशन कटारिया, फेज मो., नितिन कुमार गोयल, नईम अख्तर खान, इम्तियाज चौधरी, शाजिद, कमल प्रजापति, मुजाहिद, नरगिस , हसीना, माया शर्मा, पुष्पा शर्मा, इनाम ,अकरम सोम, मो. साकिब, नोशाद डोन, बल्लू सेठ आदि शामिल रहे