

एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से मेरठ विकास प्राधिकरण में 30 मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी मिली है। एमएलसी भारद्वाज ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पास कई ऐसे परिवार आए थे, जिनके मुखिया सरकारी कर्मचारी ये और उनकी मृत्यु हो गई थी। इन परिवारों ने सभी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा कर रखे थे। एमएलसी ने इन मामलों की एक सूची तैयार कर शासन को अवगत कराया। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद 30 लोगों को नियुक्ति मिल गई। मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडे का भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी आश्रित शनिवार को एमएलसी के आवास पर पहुंचे और उनका आभार व्यक्त किया।